गणेश चुतर्थी के दिन लोग अपने घरों में गणेश जी की प्रतिमा का स्थापित करते हैं। फिर इन्हें पूरे आदर-सत्कार के साथ एक, तीन, पांच या दस दिन अपने घर पर रखते हैं और इसके बाद इनका विधि-विधान के साथ विसर्जन करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने इस बात पर गौर किया है कि जिन्हें हम इतने आदर-सत्कार के साथ घर लाए हैं उन्हें हम विसर्जित क्यों कर देते हैं? इसके पीछे एक पौराणिक कथा छिपी हुई है। आइए जानते हैं कि गणपति बप्पा को विसर्जित करने के पीछे क्या कथा है।
On the day of Ganesh Chaturthi, people install the idol of Ganesh ji in their homes. Then, with full respect, they keep them at their home for one, three, five or ten days and after that immerse them with rituals. But have you ever noticed why we immerse those whom we have brought home with so much respect? There is a legend hidden behind it. Let us know what is the story behind immersing Ganpati Bappa.
#Ganeshvisarjan2022 #Visarjankyukartehai